बालों को कलर करने के साइड एफ़्फ़ेक्ट्स | Side Effects of Hair Colouring that every Girl must Know

बालों को कलर करना एक केमिकल प्रक्रिया है। हर प्रकार के हैयर कलर में अमोनिया पाया जाता है। और यदि कोई इस बात से इन्कार करता है तो उस उत्पाद में अमोनिया की जगह अमाइन्स (Amines) पाया जाता है। हैयर कलर को बनाने के लिए लगभग 5000 तरह के केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है जिनमें से कुछ को तो कैंसर का कारण भी माना गया है। इसके अलावा भी आपको बहुत सी अन्य स्वास्थ्य समस्यायों सामना करना पड़ सकता है।

गंभीर एलर्जी रिएक्शन
चाहे आप अपने बालों को सुंदर बनाने के लिए कलर कर रहे हो या फिर उन्हे सफ़ेद दिखने से बचाने के लिए दोनों ही स्थितियो में आप अनेक प्रकार की एलेर्जी को बुलावा दे रहे होते है। बालों में चमक लाने के लिए P-PHENYLENEDIAMINE (पीपीडी) नामक रसायन का उपयोग किया जाता है जो कई प्रकार की एलेर्जी होने का कारण है। इसीलिए हर हैयर कलर के
अंदर आपको निर्देश के तौर पर "पैच परीक्षण" करने के लिए सलाह दी जाती है। इस खतरे का अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते है की ब्रिटेन में रहने वाली 17 वर्षीय तबिथा म्क्कौर्ट (Tabitha McCourt) की रसायनिक क्रिया के कारण बाल कलर करने के 20 मिनट के अंदर ही मृत्यु हो गयी थी। इसके अलावा सिर में खुजली होना या लाल हो जाना, रूसी, आंखों और पलकों के आसपास सूजन जैसे कई लक्षण भी सामने आ सकते है। 

दमा (Asthma)
लाखों लोगों को पहले से ही पराग, मिट्टी, और रसायनों से श्वास एलर्जी होती है। अध्ययनों से पता चला है कि जो लोग फेफड़ों की सूजन से ग्रसित होते है उन लोगो में हैयर कलर इस्तेमाल करने के कारण दमा होने की संभावना अधिक होती है। ब्लीचिंग एजेंट्स और हैयर कलर में परसलफटेस (Persulphates) पाये जाते है और लगभग 60% वाणिज्यिक बाल उत्पादों में यह पाया जाता है। निरंतर उपयोग से यह श्वास द्वारा शरीर में प्रवेश करके खांसी, गले में तकलीफ, घरघराहट, फेफड़ों की सूजन, और पूर्ण विकसित अस्थमा जैसी क्यी स्वास्थ्य समस्यायों का कारण बनता है। 

कैंसर 
हैयर कलर्ज़ में मौजूद पीपीडी (PHENYLENEDIAMINE) गंभीर एलर्जी रिएक्शन उत्पन्न करने के साथ-साथ महिलाओ में ब्रेस्ट कैंसर का भी कारण है। अध्ययनो के अनुसार, जो महिलाए 5 साल या उससे अधिक समय से सैलून उद्योग में काम कर रही थी उनमें ये समस्या अधिक पायी गयी। 

इसके अलावा राष्ट्रीय कैंसर संस्थान से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक 30% गैर Hodgkin लिंफोमा(Non-Hodgkin Lymphoma) के मामले नियमित रूप से हैयर कलर करने वालें लोगो में पाये गए है। यह लसीका ऊतक (Lymph Tissue) का कैंसर है और जैसे-जैसे यह बढ़ता जाता है यह प्रतिरक्षा प्रणाली को कमजोर करके शरीर की संक्रमण से लड़ने की क्षमता को कम करता जाता है। 

भंगुर बाल
यदि आप अक्सर अपने बाल कलर करते है तो रंगों में मौजूद रसायनों के कारण आपके बाल अधिक संसाधित (Over-Processed) हो जाते है। रंगो में मौजूद केमिकल्स आपके सिर की नमी को कर करके बालों को सूखे व बेजान बना देते है। और कभी कभी तो इस समस्या को दूर करने के किए अपने बालों टीके को कटवाना पड़ता है। 

अगले आर्टिक्ल में हम आपको बताएंगे की कैसे आप नैचुरल कलर घर पर बना सकते है वो भी बिना किसी केमिकल का इस्तेमाल किए

आइए जाने गुलाब जल के चमत्कारी सौंदर्य लाभ | Rose Water Benefits: From Antioxidants to Anti-Aging

सुंदर और कोमल त्वचा दुनिया की हर औरत की पहली तमन्ना होती है और इस तमन्ना को पूरा करने के लिए वो कोई भी कीमत अदा करने के लिए तैयार रहती है। यही कारण है की आज यह व्यवसाय 382 अरब डॉलर का वैश्विक व्यापार बन चुका है और विश्व की तकरीबन 85% महिलाए उपभोक्ता के तौर पर इन उत्पादो का इस्तेमाल कर रही है। 

आज हम आप को बताने जा रहे है “गुलाब जल” के बारे में जिसका उपयोग करके आप सुंदरता को बनाए रख सकते है वो भी बिना किसी नुकसान , कम खर्च और प्राकृतिक तरीके से। 


अपने चेहरे को ताजा और हाइड्रेटेड रखने के लिए
गुलाब जल त्वचा के pH लेवेल को नियंत्रित करता है और अतिरिक्त तेल को भी नियंत्रित करता है। इसका इस्तेमाल आप चेहरे को तरो-ताज़ा एवं हाइड्रेटेड बनाए रखने के लिए कर सकते है। मेकअप करने के बाद गुलाब जल का छिड़काव करने से आपका चेहरा चमक उठेगा। इसके लिए आप स्प्रे बोतल का इस्तेमाल कर सकते है। 

साफ एवं सुंदर त्वचा के लिए
2 बड़े चम्मच बेसन, गुलाब जल और नींबू के रस का एक चिकनी पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट का इस्तेमाल 15 मिनट के लिए त्वचा को साफ एवं सुंदर बनाने के लिए करें। 

तनाव को दूर करने के लिए
तनाव को दूर करने के लिए आप गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए गुलाब जल का इस्तेमाल नहाने के पानी के साथ करें। तनाव के लिए सबसे अच्छा इलाज माना जाता है। 

मुहांसों से छुटकारा पाने के लिए
गुलाब जल और नींबू के जूस को बराबर मात्रा में मिला कर प्रभावित त्वचा पर लगाए और इसे 30 मिनट के लिए छोड़ दें। 30 मिनट के बाद इसे ठंडे पानी से धो लें और फर्क खुद महसूस करें। इसके अलावा आप इसका इस्तेमाल किसी फ़ेस पैक जैसे की मुलतानी मिट्टी के साथ भी कर सकते है। 

सूखे और बेजान बालो के लिए
गुजब जल और ग्लिसरीन को बराबर मात्रा में मिला कर सर की अच्छी तरह से 10-15 मिनट मसाज करें। अब इसे 30 मिनट तक यूं ही रहने दे और फिर शैम्पू से बाल धो लें। 

फ़ेश्यल क्लिंज़र की तरह
गुलाब जल का उपयोग हर प्रकार की त्वचा को साफ करने के लिए किया जा सकता है। फ़ेस वॉश का इस्तेमाल करने के बाद गुलाब जल और ग्लिसरीन की कुछ बुँदे चेहरे पर लगाए।

थकी आंखो को राहत देने के लिए
यदि आपकी आंखे बहुत थक गयी है या फिर सूज चुकी है तो ठंडे गुलाब जल की कुछ बुँदे रूई पर डाल कर अपनी आँखों पर रख ले। यह आंखों के नीचे सूजन को कम करने और लालिमा से छुटकारा पाने में मदद करता है।

मेकअप को उतारने के लिए
गुलाब जल मेकअप को उतारने का सबसे बेहतरीन व कामयाब तरीका है। रूई के एक फ़ाहे पर गुलाब जल और नारियल के तेल की कुछ बुँदे डालें और इस से अपना चेहरा साफ करें। ये न केवल मेकअप उतारने में आपकी मदद करेगा बल्कि आपकी त्वचा को गहराई से पोषण भी देगा।