दोस्तो बदलते हुये इस दौर में हर कोई आज डिजिटल होना चाहता है। आज आपको घंटो लाइन में खड़े होकर अपना बिजली का बिल नहीं भरना पड़ता , अपने बच्चो की फीस जमा कराने के लिए ऑफिस से छुट्टी नहीं लेनी पड़ती यंहा तक की आप अपने खाते में बकाया राशि तक का विवरण भी बिना बैंक जाये अपने फोन पर पा सकते है। इन सभी को पूरा करने के लिए हम तकनीकों को अलग अलग रूप में इस्तेमाल करते है जैसे नेट बैंकिंग ,मोबाइल बैंकिंग ,डेबिट कार्ड्स ,ई-वाललेट्स इत्यादि। लेकिन , इन सभी को इस्तेमाल करने के लिए आप के पास इंटरनेट के साथ-साथ स्मार्ट फोन होना अनिवार्य है। तो आज हम आप को बता रहे है एक ऐसा तरीका जिसका इस्तेमाल आप सब्जी वाले ,दूध वाले से लेकर एक चाय वाले तक को पैसो का भुगतान बिना किसी POS (पॉइंट ऑफ सेल) या फिर एटीएम कार्ड के कर सकते है।
क्या है NUUP (National Unified USSD(Unstructured Supplementary Service Data) Platform) ?
यह एक मोबाइल बैंकिंग सुविधा है। जिसका इस्तेमाल साधारण GSM मोबाइल से बैंकिंग एप्लिकेशन सॉफ्टवेर के साथ कोम्मूनिकेट करने के लिए किया जाता है। और जिसका उद्देश्य सभी banks को जोड़ने का है।
कैसे करें सुविधा को एक्टिवेट ?
इस सुविधा का उपयोग करने के लिए आपके पास एक बैंक अकाउंट एवं एक जीएसएम (GSM) मोबाइल नम्बर होना अनिवार्य है। फोन का स्मार्ट फोन होना जरूरी नहीं है। एक सिम्पल फोन का इस्तेमाल करके भी आप इस सुविधा का फाइदा उठा सकते है।
इस सुविधा को उपयोग में लाने के लिए आपके मोबाइल नंबर एवं खाते को बैंक द्वारा जोड़ा जाता है। या नजदीकी एटीएम में भी आप आपके खाते को अपने मोबाइल नंबर से लिंक कर सकते है।
मोबाइल नंबर के खाते से जुडते ही आपको बैंक द्वारा एक MMID (मोबाइल मनी आइडेंटिफ़ायर) एवं MPIN (मोबाइल पिन ) प्रदान किया जाएगा । अब आपको अपनी सिर्फ ये दो चीजे याद रखनी है। इसके अलावा *99# दबा कर भी आप अपना MMID या फिर MPIN चेक कर सकते है।
कैसे करें सुविधा का उपयोग?
क्या है NUUP (National Unified USSD(Unstructured Supplementary Service Data) Platform) ?
यह एक मोबाइल बैंकिंग सुविधा है। जिसका इस्तेमाल साधारण GSM मोबाइल से बैंकिंग एप्लिकेशन सॉफ्टवेर के साथ कोम्मूनिकेट करने के लिए किया जाता है। और जिसका उद्देश्य सभी banks को जोड़ने का है।
कैसे करें सुविधा को एक्टिवेट ?
इस सुविधा का उपयोग करने के लिए आपके पास एक बैंक अकाउंट एवं एक जीएसएम (GSM) मोबाइल नम्बर होना अनिवार्य है। फोन का स्मार्ट फोन होना जरूरी नहीं है। एक सिम्पल फोन का इस्तेमाल करके भी आप इस सुविधा का फाइदा उठा सकते है।
इस सुविधा को उपयोग में लाने के लिए आपके मोबाइल नंबर एवं खाते को बैंक द्वारा जोड़ा जाता है। या नजदीकी एटीएम में भी आप आपके खाते को अपने मोबाइल नंबर से लिंक कर सकते है।
मोबाइल नंबर के खाते से जुडते ही आपको बैंक द्वारा एक MMID (मोबाइल मनी आइडेंटिफ़ायर) एवं MPIN (मोबाइल पिन ) प्रदान किया जाएगा । अब आपको अपनी सिर्फ ये दो चीजे याद रखनी है। इसके अलावा *99# दबा कर भी आप अपना MMID या फिर MPIN चेक कर सकते है।
कैसे करें सुविधा का उपयोग?
- किसी के खाते में पैसे ट्रान्सफर करने के लिए अपने फोन से डायल करें *99#
- अपने बैंक के शॉर्ट नामे के पहले तीन अक्षर दर्ज करें जैसे SBI ,PNB ,SBP ,ICI ,BOI इत्यादि
- आपको नीचे दिया गया मीनू प्राप्त होगा। इसमें आप अकाउंट स्टेटमेंट से लेकर पैसे ट्रान्सफर जैसे कई काम कर सकते है। अब आपको मान लीजिये सब्जी वाले को पैसे चुकाने है तो आप ऑप्शन 3 सिलैक्ट कर सकते है।
- इसके बाद आपको मोबाइल नंबर डालना है उस व्यक्ति का जिसे आप ने भुगतान करना है। (उदाहरण के लिए सब्जी वाले का )
- अब उस व्यक्ति का सात अंको वाला एमएमआईडी (MMID) दर्ज करें।
- राशि दर्ज करें। आप चाहे तो सिंगल स्पेस दे कर विवरण भी दे सकते है।
- चार अंको का अपना MPIN दर्ज करें और हो गया भुगतान।
क्या लाभ है इसे उपयोग करने के?
इस सुविधा का उपयोग आप बिना स्मार्ट फोन के भी कर सकते है
कोई भी इंटरनेट कनैक्शन नहीं चाहिए।
इसका इतेमाल हर उस जगह किया जा सकता है जहाँ POS उपलब्ध नही है।
कोई भी इंटरनेट कनैक्शन नहीं चाहिए।
इसका इतेमाल हर उस जगह किया जा सकता है जहाँ POS उपलब्ध नही है।
एक टिप्पणी भेजें