एक वर्ष में Melissa वायरस इंटरनेट हिट करने के बाद, एक गंभीर डिजिटल खतरा फिलीपींस से उभरा | Melissa वायरस के विपरीत यह खतरा एक वोर्म (Worm) के रूप में आया था| यह एक स्वसंपूर्ण (standalone) प्रोग्राम था जो खुद की नकल करने में सक्षम था। शायद ही इस से खतरनाक वायरस कभी बनाया गया हो| 6 मई 2000 और इसके बाद भी इंटरनेट से जुड़े तकरीबन 10% दुनिया के
कम्प्युटर इस वायरस से प्रभावित हुये थे और ये वायरूस तकरीबन $ 10 अरब डॉलर की कुल क्षति का कारण बना था | इस वायरस का फैलाव “I Love You” शीर्षक नामक एक ई-मेल से हुया | जिस व्यक्ति ने भी ये FOR-You.txt.VBS संदेश खोला , वायरस ने खुद को 50 लोगो को अपने आप भेज(Send) कर दिया | इस वाइरस का निर्माण visual Basic स्क्रिप्ट्स को इस्तेमाल करके बनाया गया था| यह खुद की नकल की कई प्रतियाँ पीड़ित के हार्ड ड्राइव पर फ़ोल्डर में छिपा देता | यह मूलतः गुप्त सूचनाए चोरी करने के लिए बनाया गया था जो कि हैकर के ई-मेल पते को गुप्त सूचना ई मेल कर देता था |
Home » रोचक जानकारी » I LOVE YOU | कम्प्युटर वायरस
एक टिप्पणी भेजें