धरती की सबसे महंगी जगह

Posted by अटपटी ख़बरे

विश्व की सबसे महंगी जगह सरहिंद( फतेहगढ़ साहिब) पंजाब में है। इस स्थान पर गुरु गोबिन्द सिंह जी के छोटे सहब्जाद्यों और माता गुजरी जी का अंतिक संस्कार हुया था। दीवान टोडर मल ने सिर्फ 4 स्केयर मिटर जगह 78000 सोने के सिक्के जमीन पर बिछा कर खरीदी थी। दुनिया में सबसे महंगी जमीन खरीदने का रिकॉर्ड सीख धर्म के नाम दर्ज है क्योंकि आज तक किसी ने भी इतनी कम जगह इतने ज्यादा पैसे चुका कर नहीं खरीदी।

 दीवान टोडर मल एक धनी हिंदू व्यापारी था जिसने 13 दिसम्बर 1705 में मुगल स्म्राजय द्वारा दीवारों में जिंदा गाड़ कर मार दिये गुरु गोबिन्द सिंह जी के छोटे सपुत्रों जोरावर सिंह(6 वर्ष) और फतेह सिंह (9 वर्ष) तथा उनकी माता गुजर कौर के अंतिम संस्कार के लिए ये जगह मुगल सल्तनत से खरीदी थी।

अंतिम संस्कार करने के लिए ये शर्त रखी गयी थी की टोडर मल केवल उतने ही क्षेत्र पर संस्कार कर सकता है जितनी जगह पर वो सोने के सिक्के बिछा कर खरीद सकता है। इस स्थान पर अब गुरुद्वारा ज्योति स्वरूप स्थित है।

Related Post



एक टिप्पणी भेजें