पंजाबी बनी कनाडा के हाउस ऑफ कॉमन्स में तीसरी आम भाषा

Posted by अटपटी ख़बरे

टोरेंटों : चार साल पहले पंजाबी को कनाडा की तीसरी सबसे आम भाषा के रूप में मान्यता दी गई थी लेकिन अक्टूबर में 20 पंजाबी बोलने वाले उम्मीदवारों के संसद में चुने जाने के बाद, कनाडा के हाउस ऑफ कॉमन्स में भी अंग्रेजी और फ्रेंच के बाद पंजाबी को आधिकारिक तौर पर आम भाषा के रूप में मान्यता दी गई है | अक्टूबर,19 के आम चुनाव के बाद कुल में से भारतीय मूल के 23 सांसदों को निर्वाचित किया गया था जिनमे से तीन पंजाबी में बात नहीं करते ।


कनाडा के 2011 राष्ट्रीय परिवार सर्वेक्षण के मुताबिक, 430,705 कनाडाई लोग पंजाबी है जो की कनाडा की आबादी का कुल 1.7 % है | इसके अलावा 20 पंजाबी बोलने वाले सांसद हाउस ऑफ कॉमन्स में 6 प्रतिशत का प्रतिनिधित्व करते हैं

Related Post



एक टिप्पणी भेजें