टूथपेस्ट एक फायदे अनेक

Posted by अटपटी ख़बरे

क्या आप जानते है की हमारी दिन की शुरुआत करने वाले टूथपेस्ट को हम अपनी दैनिक जरूरतों के दौरान कई उपयोगों में ला सकते है | आइए जाने की हम टूथपेस्ट का उपयोग कौन-कौन से कामों को करने में कर सकते है :
  • टूथपेस्ट का उपयोग आप अपने मोबाइल की स्क्रीन को साफ करने में भी कर सकते है |
  • बालों और कपड़ो में फंसी च्यूइंग गम को निकालने के लिए भी टूथपेस्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है | 
  • कपड़े से दाग को दूर करने के लिए भी आप टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकते है |
  • जूतो को साफ करने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है |
  • लकड़ी से बने फ़र्निचर पर बने पानी के धब्बो को भी टूथपेस्ट की सहायता से हटाया जा सकता है |
  • प्याज ,लहसुन इत्यादि काटने के बाद आपका इस्तेमाल अपने हाथ धोने के लिए कर सकते है |आपके हाथो से उनकी गंध चली जाएगी |
  • लकड़ी पर परमानेंट मार्कर से बने निशानो को भी आप टूथपेस्ट की मदद से दूर कर सकते है |
  • टूथपेस्ट का इस्तेमाल आप इलैक्ट्रिक आइरन की तली को साफ करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकता है |
  • टूथपेस्ट का इस्तेमाल CD/DVD इत्यादि को साफ करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है |
  • इसके अलावा आप टूथपेस्ट का इस्तेमाल अपने कम्प्युटर कीबोर्ड को साफ करने के लिए भी उपयोग में ल सकते है |

Related Post



एक टिप्पणी भेजें